Table of Contents
प्रॉमिस डे पर कविता
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
_____________________________
प्रॉमिस डे हार्ट टचिंग शायरी
एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है।
_____________________________
प्रॉमिस डे स्पेशल
तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा।
_____________________________
प्रॉमिस शायरी इन हिंदी dosti
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।
_____________________________
प्रॉमिस डे की शायरी
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा
इरादा है तेरे संग प्यार का
दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा
रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे।
Read more… 99+ Attitude Instagram Bio for Boys & Girls in Hindi & English
_____________________________
प्रॉमिस डे के लिए शायरी
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता
मिर्ज़ा ग़ालिब
_____________________________
प्रॉमिस डे का शायरी
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार कियावादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
_____________________________
प्रॉमिस डे शायरी
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
_____________________________
Promise day shayari
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे
_____________________________
Promise day shayari in hindi
दोस्तअपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम ,
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन के रहे गए,
ओर आखरी सांस तक तेरा साथ निभायेंगे हम।
_____________________________
Promise day shayari in English
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता ।
Read more… 50+ Latest Instagram Captions in Hindi | Best Instagram Captions
_____________________________
Promise day shayari in Urdu
आप ने झूटा व’अदा कर के
आज हमारी उम्र बढ़ा दी
_____________________________
Promise day shayari for best friend
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
_____________________________
Promise day shayari for boyfriend
आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए
_____________________________
Promise day shayari for girlfriend
इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए।
_____________________________
Promise day shayari 2022
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है.
तो मेरा भी वादा है आप से..
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।
Read more…Kiss day sms
_____________________________
Promise day shayari for wife
बड़ी दुआ से मिला कोई तुम जैसा है,
जैसे कोई मिला कोई खूबसूरत ख्वाब जैसे है,
वादा है बेपन्नाह प्यार कर गए तुम्हें हर लम्हा
क्योंकि पहली बार मिला कोई अपना जैसा है।
_____________________________
Promise day shayari in hindi for girlfriend
मैं वादा करता हूँ
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जायुंगा,
और इतना प्यार करूँगा कि 7 जन्म भी कम पड़ जायेगा मेरे प्यार के लिए।
_____________________________
Promise day pic and shayari
मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हुं
बस मेरा दुसरा #हाथ तेरे हाथ मैं होना चाहिए।
_____________________________
Promise day attitude shayari
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे ।
Read more…Hug day sms
_____________________________
Promise day shayari best friend
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
_____________________________
Promise day shayari bf
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,दावे करने के बाद |
_____________________________
Promise day shayari bhai
छोटा पर सच्चा वादा है तुझसे
खुद से भी प्यार ज्यादा है तुझसे,
तन्हा ना छोड़ूँगा तुझे कभी किसी राह पर
दिल से अपने लगा कर रखेंगे ये वादा है तुझसे।
Happy Promise Day